जम्मू उधमपुर और किश्तवाड़ में बीते रोज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने यहां पांच से छह आतंकियों की घेराबंदी की है। दोनों जगह खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। मुठभेड़ शुरू होते ही अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर भेजे गए। उधर, किश्तवाड़ जिले के छात्रू इलाके में तलाशी अभियान के दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने कुछ राउंड गोलीबारी की। सुरक्षाबलों ने फौरन जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। बहरहाल गोलीबारी थम चुकी है। सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं। उधमपुर-रियासी रेंज के डीआईजी मोहम्मद रईस भट ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर इलाके में संदिग्धों की मौजूदगी का पता चलने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। दोनों ओर से गोलीबारी शुरू होने पर अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए। 
आठ किलो वजनी आईईडी बरामद
कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के हफरूदा वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की एक और साजिश को नाकाम कर दिया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे आठ किलो की आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाई थी, जिसे सेना ने निष्क्रिय कर दिया।  इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

न्यूज़ सोर्स : आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा