संभागीय जनसंपर्क कार्यालय रीवा

समाचार

---------लगन और परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त हो जाता है - प्रभारी मंत्री

 

            रीवा (कीर्तिप्रभा) जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल मंत्री पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री ने रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के ग्राम पहड़िया में सेवियर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित समारोह में स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हर विद्यार्थी अपने कैरियर और जीवन के लिए बड़े सपने देखता है। इन सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास की आवश्यकता होती है। अपनी प्रतिभा और परिश्रम से विद्यार्थी सफलता के शिखर छू सकते हैं। लगन और परिश्रम से बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त हो जाता है। हमें जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना है उसके लिए अभी से तैयारी करनी चाहिए। मंत्री श्री पटेल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा के अनुरूप कैरियर का चुनाव करके सभी विद्यार्थी अच्छी सफलता प्राप्त करें। भावी पीढ़ी पर ही देश और प्रदेश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। आपका कैरियर केवल आप के लिए ही नहीं पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है।

            समारोह में विद्यार्थियों को सम्मान पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले प्रदेश की मेरिट सूची में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली अंजली शर्मा को सम्मानित किया। समारोह में वरिष्ठ नेता श्री वीरेन्द्र गुप्ता, श्री अजय सिंह, स्कूल के संचालक शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

क्रमांक-211-1650-उमेश तिवारी-फोटो क्रमांक 01, 02 संलग्न है।

प्रभारी मंत्री ने दिवंगत श्री मिश्रा को दी श्रद्धांजलि

 

            रीवा (कीर्तिप्रभा). जिले के प्रभारी मंत्री पंचायत ग्रामीण विभाग एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उर्रहट मोहल्ले में श्रीमती अनीता मिश्रा के घर जाकर उनके पति स्वर्गीय श्रीश मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री श्री पटेल ने दिवंगत के परिजनों को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री वीरेन्द्र गुप्ता, श्री अजय सिंह तथा दिवंगत श्री मिश्रा के परिजन उपस्थित रहे।

क्रमांक-212-1651-उमेश तिवारी-फोटो क्रमांक 03 संलग्न है।

प्रभारी मंत्री ने दिवंगत अर्जुन सिंह चौहान के घर जाकर दी श्रद्धांजलि

 

            रीवा (कीर्तिप्रभा)जिले के प्रभारी मंत्री पंचायत ग्रामीण विभाग एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने वरिष्ठ जनप्रतिनिधि स्वर्गीय श्री अर्जुन सिंह चौहान के हेडगेवर नगर स्थित निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री श्री पटेल ने श्री अनमोल सिंह चौहान तथा परिवारजनों को सांत्वना दी एवं दिवंगत श्री चौहान के कार्यों को याद किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री वीरेन्द्र गुप्ता, श्री अजय सिंह तथा दिवंगत श्री मिश्रा के परिजन उपस्थित रहे।

क्रमांक-213-1652-उमेश तिवारी-फोटो क्रमांक 04 संलग्न है।

 

 

मिट्टी के पोषक तत्व और गुण बताता है मृदा स्वास्थ्य कार्ड

 

रीवा (कीर्तिप्रभा). भारत सरकार द्वारा स्वाइल हेल्थ कार्ड यानी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत किसान सिंचित क्षेत्र में 2.5 एकड़ तथा अंसिचित क्षेत्र में 10 एकड़ क्षेत्र से मिट्टी का नमूना लेकर उसकी जाँच कराते हैं। यह जाँच कृषि विभाग द्वारा की जाती है। कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के नमूने लिए जाने पर इसकी जाँच पूरी तरह से नि:शुल्क रहती है। यदि किसान स्वयं सेंपल लेकर जाता है तो मिट्टी के नमूने की जाँच के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति के किसान को तीन रुपए तथा सामान्य वर्ग के किसान को पाँच रुपए प्रति नमूना शुल्क देना होता है। मिट्टी में माइक्रो न्यूट्रेंट की जाँच कराने के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को 30 रुपए तथा सामान्य वर्ग के किसानों को 40 रुपए शुल्क देना होता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड से किसान को उसके खेती की मिट्टी के गुणों तथा पोषक तत्वों की जानकारी मिलती है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि मिट्टी के पोषक तत्व के आधार पर किसान को उचित फसल की सलाह दी जाती है। मिट्टी में यदि पोषक तत्व की कमी है तो उसके अनुरूप उर्वरक के उपयोग का सुझाव दिया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसान के खेत की मिट्टी का रिपोर्ट कार्ड है। इस कार्ड में किसान का नाम, सर्वे नम्बर, खेत का रकबा आदि लिखा रहता है। प्रत्येक तीन साल में मिट्टी की जाँच कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्ज कराना आवश्यक है। हर किसान अपने प्रत्येक खेत की मिट्टी की जाँच कराकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड अवश्य बनवाएं। इससे सही फसल के चयन, खाद के संतुलित उपयोग और जल प्रदूषण से बचाव में सहायता मिलती है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रत्येक किसान के लिए बहुत उपयोगी है।

क्रमांक-214-1653-उमेश तिवारी

 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्राकृतिक आपदा में किसानों को देती है बीमा लाभ

रीवा (कीर्तिप्रभा).  देश में खेती परंपरागत रूप से प्रकृति पर आधारित है। किसान की फसल पर पाले, अधिक वर्षा, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में हानि का सदैव खतरा रहता है। इससे किसान को सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना में बीमा कंपनियाँ बीमा की जो राशि तय करती हैं उसमें से किसान को खरीफ फसल के लिए केवल 2 प्रतिशत और रबी फसल के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम देना होता है। बागवानी फसलों के लिए प्रीमियम राशि 5 प्रतिशत निर्धारित की गई है। प्रीमियम की शेष राशि का 50 प्रतिशत केन्द्र सरकार तथा 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा अदा किया जाता है। फसल हानि होने पर कम से कम 25 प्रतिशत दावा राशि सीधे किसान के बैंक खाते में दी जाती है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि प्रत्येक जिले में तहसीलवार, फसलवार तथा हल्कावार बीमा के प्रकरण तैयार किए जाते हैं। ऋणी और अऋणी किसान खरीफ फसल के लिए 16 अगस्त तक तथा रबी फसल के लिए 15 सितम्बर से 16 जनवरी तक फसल बीमा योजना के आवेदन बैंकों में जमा कर सकते हैं। बैंकों द्वारा खरीफ फसल के लिए 30 सितम्बर तक तथा रबी फसल के लिए 28 फरवरी तक बीमा प्रस्ताव संबंधित बीमा कंपनी को भेजना आवश्यक होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में खरीफ फसल के लिए ऋणी किसान 15 सितम्बर तक एवं अऋणी किसान 22 अगस्त तक प्रीमियम की राशि जमा कर सकते हैं। रबी फसल के लिए ऋणी किसान 15 फरवरी एवं अऋणी किसान 22 जनवरी तक प्रीमियम राशि जमा कर सकते हैं। फसलों के पैदावार के आंकड़े के आधार पर आधुनिक तकनीक से फसल के नुकसान का आकलन किया जाता है। फसल कटाई प्रयोग से प्राप्त आंकड़े स्मार्ट फोन के माध्यम से अपलोड किए जाते हैं। जल भराव होने, चक्रवात और बेमौसम बारिश होने से फसलों को हानि होने पर भी बीमा सुरक्षा का लाभ दिया जाएगा।

क्रमांक-215-1654-उमेश तिवारी

मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेंसिंग से आज करेंगे समीक्षा

 

रीवा (कीर्तिप्रभा)मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 मई को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे आरंभ होगी। बैठक में कमिश्नर कार्यालय से कमिश्नर बीएस जामोद तथा कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग केन्द्र से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारी शामिल होंगे ।

क्रमांक-216-1655-उमेश तिवारी

 

कलेक्टर आज करेंगी टीएल पत्रों की समीक्षा

रीवा (कीर्तिप्रभा)कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल 19 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित बैठक में टीएल पत्रों की समीक्षा करेंगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, जल गंगा संवर्धन अभियान, पेयजल व्यवस्था की भी समीक्षा की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

क्रमांक-217-1656-उमेश तिवारी

 

 

 

न्यूज़ सोर्स : रीवा (कीर्तिप्रभा).