लोक प्रशासन में अपना उत्कृष्ट योगदान दें - कलेक्टर
लोक प्रशासन में अपना उत्कृष्ट योगदान दें - कलेक्टर
रीवा (कीर्तिप्रभा)लोक सेवा दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों से कहा कि शासन व हितग्राहियों की अपेक्षाओं में खरे उतरें तथा लोक प्रशासन में अपना उत्कृष्ट योगदान दें। कलेक्टर ने लोक सेवा दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अधिकारियों की तत्परता, कार्यक्षमता सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में दिखाई देती है। लोक सेवाओं को सशक्त करें तथा विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि कार्यालय में समय दें तथा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजनाओं को गति दें और बेहतर कार्य करते हुए राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दें।
मेरा ईकेवायसी ऐप से राशन के पात्र हितग्राही खुद कर सकते हैं ई-केवायसी
रीवा (कीर्तिप्रभा).प्रदेश में पीडीएस अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों की ई-केवायसी कराने के लिए 9 से 30 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाईल फोन पर ई-केवायसी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिए मेरा ई-केवायसी ऐप प्रदेश में लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राशन लेने वाले वृद्ध, दिव्यांग एवं बच्चों सहित कोई भी हितग्राही किसी भी एन्ड्राइड मोबाईल फोन से अपना और अपने परिजन का आधार नम्बर ओटीपी दर्ज करके घर बैठे ई-केवायसी कर सकते हैं।
ऐप के साथ ही राशन लेने वाले हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर जिले में गांव और वार्ड स्तर पर ई-केवायसी कराने के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविर में उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, वार्ड प्रभारी, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के दल द्वारा पीओएस मशीन को शिविर में ले जाकर हितग्राहियों के अंगूठे लगाकर उनकी ई-केवायसी की जा रही है। खाद्य मंत्री ने प्रदेश के सभी राशन लेने वाले हितग्राही, जिन्होने अभी तक ई-केवायसी नहीं करवाई है, उन सभी से अपील की है कि अभियान के तहत मोबाईल फोन अथवा पीओएस मशीन से अतिशीघ्र अपनी और अपने परिवारजनों की शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करायें। इससे मई माह से सुविधापूर्वक राशन प्राप्त हो सकेगा।
अरहर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन अब 30 अप्रैल तक
रीवा (कीर्तिप्रभा) शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 7550 रुपए प्रति क्विंटल पर जिले भर में अरहर का उपार्जन किया जाएगा। खरीफ वर्ष 2024-25 में ई उपार्जन पोर्टल पर अरहर (तुअर) फसल के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 20 अप्रैल तक किया जा रहा था। अब किसान 30 अप्रैल तक पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि उपार्जन के लिए किसान ई उपार्जन पोर्टल में अपना पंजीयन 30 अप्रैल से पहले करा लें। सभी सहकारी समिति प्रबंधक तुअर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें। पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर तुअर के उपार्जन का लाभ मिलेगा।
घर से भटककर आई वृद्ध महिला को उसके पुत्र से मिलाया गया
रीवा (कीर्तिप्रभा) बैकुंठपुर थाने के स्टाफ द्वारा गत दिनों एक अज्ञात महिला को महिला बाल विकास द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर मे लाया गया था। महिला की असहजता को दूर करते हुए वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर रेखा चतुर्वेदी ने काउंसलिंग की और उसके विषय में जानकारी एकत्र करते हुए प्रशासक श्रीमती सुमन नामदेव को संपूर्ण जानकारी दी। श्रीमती नामदेव के मार्गदर्शन पर क्षितिज तिवारी द्वारा परिवारजनो की खोजबीन की गई। सतना जिले के ग्राम कोटर की रहने वाली 53 वर्षीय महिला के पुत्र को रीवा बुला कर उसकी माँ से मिलाया गया। उल्लेखनीय है कि महिला तकरीबन 4-5दिन से अपने घर से भटक कर रीवा आ गई थी अब उसे उसका बेटा अपने घर ले गया।
आईटीआई मऊगंज में 25 अप्रैल को होगा युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन
रीवा (कीर्तिप्रभा) कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊगंज में 25 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया है। युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 6 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वेतन एवं भत्ते 8500 रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है। वेतन एवं भत्ता तथा आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल, डी एण्ड एच सेचरोन कंपनी इंदौर, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा तथा प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. रीवा, डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पुणे में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने की शख्त कार्यवाही
रीवा (कीर्तिप्रभा)। निगम आयुक्त डॉ0 सौरभ सोनवणे के निर्देश पर दिनांक 15 अप्रैल को रतहरा बंशल बस्ती में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने की शख्त कार्यवाही नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई।
पीएम आवास रतहरा बंशल बस्ती में 238 अपार्टमेंट बने है जिसमें से 91 हितग्राहियों की पंजीयन राशि नगर निगम में जमा कराकर आवंटन किया जा चुका है एवं 147 का आवंटन शेष है। जिस पर लोगो द्वारा अवैध रूप से अपार्टमेंट में निवास करने के साथ ही अपार्टमेंट मे बने पार्किंग एरिया में भी कब्जा किया गया था। अतिक्रमणकारियों पर शख्त कार्यवाही करते हुये अपार्टमेंट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं खाली कराये गये अपार्टमेंट में ताला लगाने की कार्यवाही की गई।