राष्ट्रीय पंचायत दिवस मनाने के लिए नोडल अधिकारी तैनात
रीवा (कीर्तिप्रभा). रीवा और मऊगंज जिले में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर समारोह के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि विकासखण्ड रीवा के लिए परियोजना अधिकारी श्रीमती स्मिता खरे, रायपुर कर्चुलियान के लिए सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती आभा सिंह, गंगेव तथा नईगढ़ी में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती फरहत जैव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड सिरमौर में लेखाधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय, विकासखण्ड जवा में ऑडिटर एलबी सिंह, त्योंथर में परियोजना अधिकारी मनरेगा शिव सोनी, मऊगंज में सहायक परियोजना अधिकारी राजेश शुक्ला तथा हनुमना में सहायक संचालक आरके सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शासन के निर्देशों के अनुसार विकासखण्डों में राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोहपूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
बाल गृह के बच्चों के देखरेख में सहयोग की अपील
रीवा (कीर्तिप्रभा) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रीवा जिले में बाल संप्रेक्षण गृह और हरि बालगृह का संचालन किया जा रहा है। किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों के तहत इनमें अपचारी और निराश्रित बच्चों की देखभाल की जाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बाल संप्रेक्षण गृह और बाल गृह में रह रहे बच्चों की देखभाल और उनके जीवन को नई दिशा देने में सहयोग की अपील की है। श्रीमती पाण्डेय ने कहा है कि इन संस्थाओं में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, अधिकारी तथा कोई भी व्यक्ति सहयोग कर सकता है। यह सहयोग आर्थिक रूप में हो सकता है। इसके साथ-साथ इन बच्चों के साथ नियमित मुलाकात करके उनके साथ समय बिताना, खेलना, नैतिक शिक्षा देना, पढ़ाना, कम्प्यूटर का ज्ञान कराना, कला और संस्कृति की शिक्षा देना तथा कौशल विकास के लिए मार्गदर्शन के रूप में भी सहयोग दिया जा सकता है। इन बच्चों को नशामुक्ति का संदेश देने, मनोवैज्ञानिक सलाह तथा अन्य तरीके से भी जीवन की सही दिशा और खुशियों का मार्ग दिखाया जा सकता है। इन बच्चों के लिए किताबें, खेलकूद सामग्री, वाटर कूलर तथा कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण देकर भी सहयोग किया जा सकता है। इस संबंध में अन्य जानकारियाँ जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट रीवा से प्राप्त की जा सकती हैं।
विश्व पृथ्वी दिवस पर जल संरक्षण के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रीवा (कीर्तिप्रभा). विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी की  रीवा इकाई के अंतर्गत न्यू रामनगर और मनगवां में जल संरक्षण पर केंद्रित जन संवाद का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समुदाय को जल संरक्षण के महत्व और शुद्ध पेयजल की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था। पृथ्वी दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य हमारे ग्रह और इसके प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है। जल, इन संसाधनों में सबसे महत्वपूर्ण और अनमोल तत्वों में से एक है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इसी को ध्यान में रखते हुए,कार्यक्रमों के माध्यम से जल के संरक्षण की आवश्यकता और इसके विवेकपूर्ण उपयोग पर विशेष बल दिया गया। इस आयोजन में फील्ड इंजीनियर राजेंद्र यादव एवं ईएचएस पर्यवेक्षक विवेक कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाईए जबकि संपूर्ण कार्यक्रम का समन्वय सीडीओ शैलेश तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों से पानी का दुरूपयोग न करने की अपील की गई। आमजनों को वर्षा जल संचयन तथा जल रुाोतों की साफ-सफाई एवं जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया जिससे आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संरक्षित रह सके।
बच्चों को संकट से बचाने और सहायता के लिए है चाइल्ड हेल्पलाइन 1098
रीवा (कीर्तिप्रभा) चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बहुत जाना पहचाना नम्बर है। देश भर के लाखों संकटग्रस्त बच्चों के लिए यह आशा की किरण है। यह हेल्पलाइन नम्बर साल के सभी 365 दिनों में 24 घंटे नि:शुल्क सहायता के लिए उपलब्ध है। इसका संचालन भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नोडल एजेंसी चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से पूरे देश में किया जाता है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से सहायता मांगने पर संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पास में सूचना पहुंचती है। सूचना मिलने पर अन्य विभागों के सहयोग से बच्चों को संकट से बचाने तथा अन्य वांछित सहयोग देकर उनका संरक्षण किया जाता है। बच्चों को आपातकाल में मदद देने और आवश्यकता होने पर पुनर्वास केन्द्र की सुविधा देने में चाइल्ड हेल्पलाइन बहुत कारगर है। इसके माध्यम से बाल विवाह रोकने, बच्चों को नशे की लत से बचाने, बालश्रम पर रोक तथा अन्य कारणों से संकटग्रस्त बच्चों को सहायता दी जाती है। महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी कार्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा थानों में चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 का उल्लेख किया गया है। कोई भी व्यक्ति संकटग्रस्त बच्चों की सहायता करने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर में सूचना दे सकता है। यह हेल्पलाइन पूरी तरह से नि:शुल्क कार्य करती है।
छात्रवृत्ति के आवेदन दो दिवस में निराकृत करें - कलेक्टर
रीवा (कीर्तिप्रभा) कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी प्राचार्य, डीन तथा छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों को छात्रवृत्ति के आवेदन दो दिवस में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा शामिल है। इसमें आदिवासी कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के महाविद्यालयीन छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की जाएगी। आवास सहायता तथा छात्रवृत्ति के सभी आवेदन पत्र दो दिवस में निराकृत करके उसकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करा दें।

 तय समय सीमा के बाद छात्रवृत्ति का प्रकरण लंबित रहने पर उत्तरदायी अधिकारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कृषक जनप्रतिनिधियों की फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनाएं - कलेक्टर
रीवा (कीर्तिप्रभा) जिले भर में सभी तहसीलों में फार्मर आईडी बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन, डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने तहसीलदारों को कृषक जनप्रतिनिधियों की फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि कृषि भूमिधारी मंत्रीगणों, सांसद, विधायकगणों, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगणों तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यगणों की फार्मर आईडी अनिवार्य रूप से बनवाएं। ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंचगणों की भी फार्मर आईडी बनाएं। साथ ही जनप्रतिनिधियों को फार्मर आईडी एवं डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन से होने वाले लाभों के संबंध में भी अवगत कराएं।
श्रम विभाग ने हिमांशु शेखर को दिलाई 196269 रुपए ग्रेच्युटी की राशि
रीवा (कीर्तिप्रभा) श्रम विभाग द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की लाइट मशीनरी और विद्युत शाखा में कार्यरत श्री हिमांशु शेखर पाण्डेय को 196269 रुपए की ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान कराया गया। इस संबंध में जिला श्रम पदाधिकारी प्रिया अग्रवाल ने बताया कि श्री पाण्डेय ने उपादान भुगतान अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत श्रम पदाधिकारी को ग्रेच्युटी की राशि के भुगतान के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। श्रम पदाधिकारी द्वारा आवेदक को ग्रेच्युटी की 196269 रुपए की राशि भुगतान के लिए 15 मार्च 2021 को आदेश पारित किया था। इस आदेश के विरूद्ध अधिनियम के प्रावधानों के तहत उप श्रमायुक्त भोपाल को अपील की गई। अपील प्राधिकारी द्वारा सुनवाई के पश्चात अपील को अमान्य कर दिया गया। इसके बाद 16 मार्च 2025 को श्री हिमांशु शेखर पाण्डेय निवासी गुढ़ जिला रीवा को 196269 रुपए की ग्रेच्युटी की राशि का भुगतान किया गया।
रोहिणी नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग 29 अप्रैल की शाम को ही शुरू हो जाएगी
 वैशाख मास में अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को रोहिणी नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा। इस दिन श्री विष्णु, माता लक्ष्मी और गौरी की पूजा से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन बगैर सुझाए विवाह भी होते हैं। इसलिए अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। अक्षय तृतीया पर सभी शहरों में ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को मंगलवार शाम को पांच बजकर 31 मिनट से शुरू होगी। वहीं, तृतीया तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर दो बजकर 12 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में सूर्योदय से तिथि की गणना की जाती है। इसके लिए 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा। 30 अप्रैल के दिन पूजा का शुभ समय सुबह पांच बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है।

- वाहन व विकलांग भत्ता आदेश जारी करना भूला वित्त विभाग
वित्त विभाग वाहन भत्ता एवं विकलांग भत्ता आदेश जारी करना भूल गया है। 1 अप्रैल 2025 को कैबिनेट की मंजूरी के बाद 5 भत्तों के हुए आदेश में से 2 के आदेश अभी तक जारी नहीं हुए है। आदेश जारी नहीं होने से प्रदेश के लाखों कर्मचारि मई के वेतन में लाभ से वंचित हो जाएंगे।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया है कि 1 अप्रैल 2025 को कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों के गृह भाड़ा भत्ता, स्थाई यात्रा भत्ता, अनुग्रह भत्ता, दोहरा कार्य भत्ता अव्यवसायिक वाहन भत्ता, विकलांग भत्ता वृद्धि करने की मंजूरी देने के बाद 3 अप्रैल को वित्त विभाग द्वारा वाहन भत्ता ?200 से 384 एवं विकलांग भत्ता 350? से?675 करने के आदेश को छोडकऱ उक्त अन्य सभी आदेशों का लाभ 1 अप्रैल 2025 से प्रदेश के कर्मचारियों मई 25 के वेतन से मिलेगा।

न्यूज़ सोर्स : रीवा (कीर्तिप्रभा).