नगरीय निकाय और पंचायतों के मतदाताओं का होगा भौतिक सत्यापन
रीवा (कीर्तिप्रभा). मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों तथा पंचायतों के मतदाताओं के सत्यापन के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में कहा है कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन मतदाता सूची का सत्यापन कराएं। वर्तमान मतदाता सूची में जिन घरों में 11 अथवा उससे अधिक मतदाता दर्ज हैं उन सभी का शत-प्रतिशत सत्यापन कराएं। रीवा नगर निगम की मतदाता सूची में 971 घरों में 11 से 20 मतदाता, 47 घरों में 21 से 30 मतदाता, दो घरों में 31 से 40 मतदाता तथा एक घर में 40 से अधिक मतदाता दर्ज हैं। नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 150 घरों में 10 से 20 मतदाता, सात घरों में 21 से 30 मतदाता तथा एक घर में 31 से 40 मतदाता दर्ज हैं। इसी तरह नगर परिषद मनगवां में 161 घरों में 10 से 20 मतदाता, चार घरों में 21 से 30 मतदाता तथा तीन घरों में 31 से 40 मतदाता दर्ज हैं। नगर परिषद सिरमौर में 88 घरों में 11 से 20 मतदाता तथा एक घर में 21 से 30 मतदाता दर्ज हैं। नगर परिषद सेमरिया में 198 घरों में 10 से 20 मतदाता, 10 घरों में 21 से 30 मतदाता तथा एक घर में 31 से 40 मतदाता दर्ज हैं। नगर परिषद चाकघाट में 159 घरों में 10 से 20 मतदाता, 12 घरों में 21 से 30 मतदाता तथा एक घर में 31 से 40 मतदाता दर्ज हैं। नगर परिषद त्योंथर में 276 घरों में 10 से 20 मतदाता, 19 घरों में 21 से 30 मतदाता तथा एक घर में 31 से 40 मतदाता दर्ज हैं। नगर परिषद गोविंदगढ़ में 99 घरों में 10 से 20 मतदाता तथा पाँच घरों में 21 से 30 मतदाता दर्ज हैं। नगर परिषद गुढ़ में 218 घरों में 10 से 20 मतदाता, 26 घरों में 21 से 30 मतदाता तथा दो घरों में 31 से 40 मतदाता दर्ज हैं। नगर परिषद डभौरा में 296 घरों में 10 से 20 मतदाता, 34 घरों में 21 से 30 मतदाता, तीन घरों में 31 से 40 मतदाता तथा एक घर में 41 से 50 मतदाता दर्ज हैं।
इसी तरह विकासखण्ड रीवा में 2993, रायपुर कर्चुलियान में 3482, त्योंथर में 3043, जवा में 3014, सिरमौर में 3740 तथा गंगेव में 2994 घरों में 10 से 20 मतदाता दर्ज हैं। मतदाता सूची में विकासखण्ड रीवा में 195, रायपुर कर्चुलियान में 202, त्योंथर में 212, जवा में 226, सिरमौर में 232 तथा गंगेव में 205 घरों में 21 से 30 मतदाता दर्ज हैं। इसी तरह विकासखण्ड रीवा में 9, रायपुर कर्चुलियान में 13, त्योंथर में 9, जवा में 15, सिरमौर में 13 तथा गंगेव में 22 घरों में 31 से 40 मतदाता दर्ज हैं। विकासखण्ड सिरमौर में एक घर एवं गंगेव में चार घरों में 41 से 50 मतदाता दर्ज हैं। विकासखण्ड जवा तथा सिरमौर में एक-एक घर ऐसे मिले हैं जिनमें 50 से अधिक मतदाता हैं। इन मतदाताओं का घर-घर जाकर सत्यापन कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।