युवा संगम कार्यक्रम के तहत रोजगार मेले से 40 युवाओं को मिले रोजगार के अवसर रीवा (कीर्तिप्रभा). युवा संगम कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्थाओं में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन के मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मऊगंज में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसमें 55 आवेदकों ने पंजीयन कराया। मेले में शामिल 5 निजी कंपनियों ने 40 युवाओं का चयन किया। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में डी एण्ड एच सेचरोन कंपनी इंदौर ने 11 युवाओं का चयन किया। इसी तरह प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा ने 13, एचडीएफसी लाइफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा ने 4, प्रगतिशील बायोटेक रीवा ने 4 तथा डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड पुणे ने 8 युवाओं का चयन किया। रोजगार मेले के सफल आयोजन में जिला रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर 36546.92 टन हुई गेंहू की खरीद रीवा (कीर्तिप्रभा). किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है। अब तक 6585 किसानों से 36546.92 मीट्रिक टन गेंहू का उपार्जन किया गया है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि उपार्जित गेंहू में से 11192.03 टन गेंहू का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा चुका है। अब तक किसानों को 88 करोड़ 63 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। गेंहू उपार्जन के लिए अब तक 11161 किसानों ने स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जन के लिए कुल 37758 किसानों ने पंजीयन कराया है। उपार्जन के लिए सभी खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध करा दिए गए हैं। खरीदी केन्द्रों को बारदाने की 1978 गठान वितरित की जा चुकी हैं। सेटेलाइट से रीवा में नरवाई में आग की 8 घटनायें हुई दर्ज रीवा (कीर्तिप्रभा) फसल कटने के बाद उसके शेष बचे अवशेष नरवाई के रूप में मिट्टी का कवच बने हुए हैं। कई स्थानों पर दुर्घटनावश इनमें आग लग रही है। रीवा जिले में 24 अप्रैल को सेटेलाइट के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार विभिन्न तहसीलों में 8 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं दर्ज हुई हैं। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि 24 अप्रैल को जिले की सेमरिया तहसील में ग्राम छिती 158 तथा कुम्हरा जुड़वानी, त्योंथर तहसील में ग्राम गोड़कला, कोनियाखुर्द, कोटा खुर्द, कोटरा खुर्द, मदरो एवं टगहा में नरवाई जलाने की घटनायें दर्ज हुई हैं। पूरे जिले में नरवाई जलाने पर प्रतिबंध है। नरवाई जलाने वाले किसानों पर प्रकरण दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उप संचालक ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों से आग लगने की घटना का सत्यापन करके अधिनियम के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही का अनुरोध किया है। रीवा जोन में आईजी की रणनीति से अपराधों में आई 24.58 प्रतिशत की गिरावट रीवा (कीर्तिप्रभा) रीवा जोन में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब पहले से काफी बेहतर हो गई है। रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान और रणनीतियों के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक के आंकड़े दर्शाते हैं कि भादवि के अंतर्गत आने वाले अपराधों में रीवा जोन में कुल 24.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो रीवा में 22.84 प्रतिशत, सिंगरौली में 31.74 प्रतिशत, सीधी में 31 प्रतिशत, सतना में 22 प्रतिशत, मऊगंज में 12 प्रतिशत और मैहर में 16.40 प्रतिशत की कमी आई है। आईजी द्वारा अपनाई गई सख्त कार्यशैली के कारण गत पक्षिक की अपेक्षा इस पाक्षिक में रीवा जोन के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में यह गिरावट आई है। समग्र ई केवाईसी में लापरवाही पर 6 अधिकारियों को मिला नोटिस रीवा (कीर्तिप्रभा). कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। शासन के निर्देशों के अनुसार पात्र परिवारों की समग्र ई केवाईसी को अपडेट कराने तथा सत्यापन में लापरवाही बरतने पर नोटिस दिया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि निर्देशों का पालन न करने तथा ई केवाईसी कराने में रूचि न लेने से जिले की रैंकिंग में गिरावट आई है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नईगढ़ी कल्पना यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज रामकुशल मिश्रा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना को नोटिस दिया है। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नईगढ़ी हेमंत त्रिपाठी, मऊगंज संतोष सिंह तथा हनुमना अरूण त्यागी को भी कारण बताओ नोटिस दिया है। दुकानों काव्यवस्थापन के अधीन आवंटन लॉटरी प्रक्रिया रीवा। मत्स्य बाजार केन्द्र झिरिया रीवा में मछली मार्केट के प्रथम तल पर निर्मित मीट/मटन की दुकानों का व्यवस्थापन के अधीन आवंटन किये जाने के संबंध मेंनगर पालिक निगम रीवा के 14वें साधारण सम्मिलन दिनांक 27.03.2025 के प्रस्ताव क्रमांक-11 में पारित निर्णयानुसार रीवा शहर के विभिन्न मोहल्लों में मीट/मटन का व्यवसाय कर रहे व्यवसाइयों को नगर पालिक निगम रीवा द्वारा वार्ड क्रमांक-6 में मत्स्य बाजार केन्द्र झिरिया रीवा में मछली मार्केट के प्रथम तल पर निर्मित मीट/मटन की दुकानों में स्थानांतरित किया जाना है। इन दुकानों काव्यवस्थापन के अधीन आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से दिनांक 25.04.2025 को अपरान्ह 04:00 बजे कार्यालय नगर पालिक निगम रीवा के सभाकक्ष में किया जाना है। परिषद द्वारा अनुमोदित सूची अनुसार मीट/मटन व्यवसाइयों को सूचना प्रेषित की जा चुकी है। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे द्वारा मीट/मटन व्यवसाईयों से लॉटरी प्रक्रिया में सम्मिलित होने की अपेक्षा की गई है, ताकि शीघ्र ही शहर के सभी मीट/मटन व्यवसाई को मटन मार्केट में शिफ्ट किया जा सके।
न्यूज़ सोर्स : रीवा (कीर्तिप्रभा)