टीएल बैठक आज
रीवा (कीर्तिप्रभा) कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल 14 मई को टीएल बैठक में टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करेंगी। बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित की गयी है। बैठक में सभी जिला अधिकारियों को कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। टीएल बैठक में संबंधित एसडीएम, जनपद के सीईओ तथा तहसीलदार गूगल मीट के माध्यम से एक ही स्थान से जुड़ेंगे।
मऊगंज में कंट्रोल रूम शुरू
रीवा (कीर्तिप्रभा). आपात स्थिति में आवश्यक जानकारियों के आदान-प्रदान तथा विभिन्न विभागों में समन्वय के लिए मऊगंज कलेक्ट्रेट में जिला कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। इसका फोन नम्बर 07663-292975 है। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर राजेश मेहता को दी गई है। उन्हें सहयोग देने के लिए सहायक प्रभारी के रूप में एएफओ जसराम जाटव को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक सहकारी निरीक्षक ओपी श्रीवास्तव तथा कम्प्यूटर आपरेटर विशाल तिवारी तैनात रहेंगे। दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक सहकारी निरीक्षक मुन्नालाल साकेत तथा अमरदीप मिश्रा एवं रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक एसएडीओ अरूण इंग्ला तथा उपयंत्री प्रेमलाल तैनात रहेंगे। कंट्रोल रूम में रिजर्व ड्यूटी के लिए एसएडीओ उमेशचन्द्र हतागले तथा एसएडीओ सुरपाल चौहान को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाएं प्रतिदिन पंजी में संधारित की जाएंगी।
आपदा प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बना
रीवा (कीर्तिप्रभा). भारतीय सेना द्वारा आपरेशन सिंदूर चलाये जाने को ध्यान में रखते हुए नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के तहत जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07662-255143 है। कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय तथा सहायक नोडल अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जीवेन्द्र सिंह को बनाया गया है। कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित किया गया है।
श्रमोदय आदर्श आईटीआई में प्रवेश के अवसर
रीवा (कीर्तिप्रभा). श्रमोदय आदर्श आईटीआई भोपाल में संचालित 8 ट्रेडों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदक ध्ध्धर्र्र््. ड्डद्मड्ड.थ्द्र.ढऱ्दृध्.त्द पर 31 मई तक पंजीयन कर सकते हैं। प्रिया अग्रवाल श्रमपदाधिकारी ने बताया कि संचालित ट्रेड तकनीशियन मेकाट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीशियन, सीएनसी मशीनिंग तकनीशियन, सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट के लिये दो वर्षीय पाठॠक्रम तथा फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाइन एण्ड डेकोरेशन आयओटी स्मार्ट सिटी, वेल्डर एक वर्षीय पाठॠक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन किये जा सकते हैं। वेल्डर के लिए प्रवेश योग्यता आठवीं उत्तीर्ण है जबकि शेष सभी सात पाठॠक्रमों में प्रवेश के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत श्रमिक एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्य श्रमोदय आदर्श आईटीआई में एक वर्षीय एवं दो वर्षीय व्यवसाहय में नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
युवा संगम कार्यक्रम 16 मई को मऊगंज में
रीवा (कीर्तिप्रभा)मऊगंज के शासकीय शहीद केदारनाथ स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊगंज में 16 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। युवा संगम कार्यक्रम के तहत आयोजित रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 6 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों की आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। वेतन एवं भत्ते 8500 रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है। वेतन एवं भत्ता विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग देय होगा। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।
सिविल डिफेंस वालेंटियर्स के नामांकन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
रीवा (कीर्तिप्रभा) जिले में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के नामांकन के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं। आयुक्त नगर निगम को नगरीय क्षेत्रों के लिए तथा सीईओ जिला पंचायत को ग्राम पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास व जिला समन्वयक जन अभियान परिषद को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार कमांडेंट होमगार्ड को प्रशिक्षण हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है।
नागरिक सुविधा की सहज आपूर्ति से संबद्ध विभागों के अधिकारियोंए कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित
रीवा (कीर्तिप्रभा) कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने देश की वर्तमान अप्रत्याशित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से संबंधित विभागों के अधिकारियोंए कर्मचारियों एवं फील्ड स्टाफ के अवकाश पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। विशेष परिस्थितियों में अवकाश कलेक्टर की अनापत्ति के उपरांत सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृत किये जा सकेंगे।
नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के नामांकन के संबंध में निर्देश
रीवा (कीर्तिप्रभा)कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में नागरिक सुरक्षा एवं स्वयंसेवकों के नामांकनध्भर्ती के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो स्वयंसेवक तथा प्रत्येक नगरीय निकाय के वार्ड से 2 से 5 स्वयंसेवक बनाये जांय जो नागरिक सुरक्षा के आपातकालीन एवं आपदा प्रबंधन के समय अपनी भूमिका निभायेंगे।
उन्होंने स्वयंसेवकों की भर्ती में भूतपूर्व सैनिकोंए सीनियर एनसीसी के सदस्यए निजी सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिये हैं।
प्रचार.प्रसार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
रीवा (कीर्तिप्रभा) नागरिक सुरक्षा योजना अन्तर्गत बैकआउट प्रोटोकॉल से संबंधित मानक नियमों से आम नागरिकों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक किये जाने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। आयुक्त नगर निगमए पीआरओ व संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा को ब्लैकआउट के समय आपात स्थिति में आम नागरिकों को नियमों एवं संव्यवहारों के प्रयोग के संबंध में प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक करने का दायित्व सौंपा गया है।
मऊगंज में साइबर अपराध से संबंधित कार्यशाला 16 मई को
रीवा (कीर्तिप्रभा). साइबर अपराध से सुरक्षित रहने और अपनी जानकारी को सुरक्षा प्रदान करने के विषय में कर्मचारियों एवं उपयोगकर्ताओं को जानकारी देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला मऊगंज कलेक्ट्रेट सभागार में 16 मई को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। कार्यशाला में साइबर क्राइम एक्सपर्ट हाईकोर्ट जबलपुर एवं इंडियन साइबर एकेडमी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मऊगंज जिले के विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों की उक्त कार्यशाला में उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए स्वयं भी उपस्थित रहें।
योंथर सहकारी निरीक्षक विकास माठे को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अरहर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 15 मई तक
रीवा (कीर्तिप्रभा) शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 7550 रुपए प्रति क्विंटल पर जिले भर में अरहर का उपार्जन किया जाएगा। खरीफ वर्ष 2024-25 में ई उपार्जन पोर्टल पर अरहर (तुअर) फसल के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 15 मई तक होगा तथा सत्यापन 17 मई तक किया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि उपार्जन के लिए किसान ई उपार्जन पोर्टल में अपना पंजीयन 15 मई से पहले करा लें। सभी सहकारी समिति प्रबंधक तुअर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करें। पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर तुअर के उपार्जन का लाभ मिलेगा।
खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
रीवा (कीर्तिप्रभा) संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण द्वारा एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इस प्रतियोगिता के पदक विजेता प्रतिभावान खिलाडिय़ों को खेलवृत्ति प्रदान की जायेगी। इस संबंध में संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के प्रतिभावान पदक विजेता खिलाडिय़ों से वर्ष 2025 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति प्रदान करने के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। खेलवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 31 मई निर्धारित की गयी है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। खेलवृत्ति के लिए आवेदन संबंधी जानकारी संभागीय खेल और युवा कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
जिले में समर्थन मूल्य पर 100672 टन हुई गेंहू की खरीद
रीवा (कीर्तिप्रभा) किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए निर्धारित समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया गया। जिले में 17477 किसानों से 100672.32 मीट्रिक टन गेंहू का उपार्जन किया गया है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी कमलेश तांडेकर ने बताया कि उपार्जित गेंहू में से 66363.17 टन गेंहू का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा चुका है। अब तक किसानों को 244 करोड़ 13 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। शेष किसानों को तीन दिन में लंबित राशि का भुगतान किया जा रहा है। खरीदी केन्द्रों से उपार्जित गेंहू का लगातार परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है।
पुलिस एवं सेना भर्ती का प्रशिक्षण प्रारंभ
रीवा (कीर्तिप्रभा). खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पार्थ योजना के तहत पुलिस एवं आर्मी भर्ती ट्रेनिंग स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में प्रारंभ की गई। द्वितीय चरण में आवेदकों का मेडिकल परीक्षण किया गया एवं मानसिक दक्षता बढाने के लिए कक्षाएँ की प्रारंभ की गई। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम.के. धौलपुरी ने बताया कि "पार्थ योजना" का द्वितीय चरण स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में प्रारंभ हुआ
जिसमें बालक एवं बालिकाओं के मेडिकल परीक्षण एवं मानसिक दक्षता कोचिंग क्लॉसेस प्रारंभ किये गये। "पार्थ योजना" में इच्छुक बालक एवं बालिका स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स रीवा मे मोबाईल नम्बर 9755618571, 7224926265 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।