कलेक्टर ने 3362 मकान को एवार्ड से किया बाहर, मुआवजा के लिए बने घर के मालिकों को तगड़ा झटका,
सिंगरौली कीर्ति प्रभा ईआईएमएल माइंस एण्ड मिनिरल्स रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम बंधा कोल ब्लॉक के लिए अधिग्रहित की जा रही भूमि मामले मे कलेक्टर ने 812 मकानों का एवार्ड पारित कर दिया है जबकि बंधा गांव के 3362 मकानो को कलेक्टर द्वारा अवार्ड से बाहर करने की बड़ी कार्यवाही किये जाने से मुआवजा के लिए अनगिनत घर बनाने वालो को करारा झटका लगा है. मुआवजा गिरोह के मंशा पर पानी फेरने की कलेक्टर के इस कार्यवाही से मुआवजा गिरोह में हड़कम्प मच गय है गौरतलब है कि इस बार ईआईएमएल माईंस एण्ड मिनिरल्स रिसोर्स प्राईवेट लिमिटेड बंधा कोल ब्लाक औद्योगिक कंपनी के लिए कोयला खदान आवंटित है जहां बंधा कोल माइंस परियोजना के अवार्ड को कलेक्टर ने पारित कर दिया है । सूत्र बताते हैं कि बंधा ब्लाक के कुल 4174 मकान बने थे, जिसमें 812 पुराने मकान थे। शेष 3362 मकान का निर्माण बाद में कराया गया । वही कुल मुआवजा 355 करोड़ तैयार हुआ है। इस संबंध में बताया जाता है कि बंधा कोल माइंस परियोजना क्षेत्र में अवैध मकानों के निर्माण होने की जानकारी कलेक्टर तक पहुंची जहां कलेक्टर ने भवनो के सत्यापन के लिए जांच टीम गठित किया। जांच टीम के प्रतिवेदन एवं भौतिक सत्यापन के बाद कलेक्टर ने मुआवजा जीवियो के मंशा पर पानी फिरते हुए उनके हर कोशिश को नाकाम करते हुयें 3362 मकानो को एवार्ड से बाहर किया हैं। कलेक्टर के इस कदम से दूर दराज वा अन्य प्रांतो तथा जिलो से अनाधिकृत रूप से मुआवजा लेने के नियत से बनाये गये मकानो को एवार्ड से बाहर किए जाने के बाद क्षेत्र के मुआवजा जीवियो में हड़कम्प मचा हैं
आदिवासियों के भूमि पर बने थे मकान कलेक्टर द्वारा गठित टीम के द्वारा वैध एवं अवैध, नवीन तथा पुराने मकानों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा था। इस दौरान बंधा कोल ब्लाक में 25 ऐसे मकानो का निर्माण पाया गया जहा आदिवासियों के पट्टे की भूमि पर मकान होना पाया गया। कलेक्टर ने उक्त मकानो को भी एवार्ड से बाहर कर दिया हैं। अब आदिवासियों के मकानो का मुआवजा लेने के नियत से बनाए जाने वाले मुआवजा जीवियो की चिंताये बड़ गई हैं। कलेक्टर ने उक्त कदम उठाते हुयें यह संदेश देने का प्रयास किया है कि गैर कानूनी तरीके से मुआवजा हासिल करने की कोशिश बंद करे वरना उनकी जमापूंजी भी नष्ट हो जायेगी।
कलेक्टर सिंगरौली चंद्र शेखर शुक्ला ने उक्त मामले मे पुस्टि करते हुए बताया कि बंधा कोल ब्लाक का एवार्ड पारित हो गया है 812 मकान पुराने पायें गयें है।
3362 मकान एवार्ड से बाहर कर दिए गए हैं। 355 करोड़ रूपये मुआवजा बना है।