समय सीमा में राजस्व प्रकरणों का निराकरण न होने पर संबंधितों के विरूद्ध लगेगा अर्थदण्ड
रीवा (कीर्तिप्रभा). समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में तत्परता बरतें। किसी भी विभाग को सी या डी श्रेणी में नहीं रहना चाहिए समाधान ऑनलाइन के राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के तथ्यपरक जबाव न प्रस्तुत करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सीएमएचओ को निर्देशित किया कि संबंधित बीएमओ के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें। कलेक्टर ने पीएचई विभाग की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकृत करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिये। उन्होंने राजस्व विभाग में हुजूर तहसील में लंबित शिकायतों पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा अभियान चलाकर इनके निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी तहसील ए श्रेणी से नीचे न रहे अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने पीडीएस अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के ईकेवायसी कराने के निर्देश दिये। समग्र धारकों का आधार लिकिंग कार्य को गति देने के निर्देश कलेक्टर द्वारा बैठक में दिये गये।
उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत ईकेवायसी करायें। उन्होंने अनुभाग के एसडीएम को निर्देशित किया कि विषमता वाले परिवारों का सत्यापन कराने हेतु बैठक लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करें तथा प्रति दिवस की प्रगति से अवगत करायें। बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर छाया, पानी सहित अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत जिन कार्यों के टीएस एवं एएस शेष हैं उन्हें 25 मई तक अनिवार्यत: जारी करें। सीएम डैशबोर्ड की विभागवार प्रगति का निराकरण करें ताकि जिले की ग्रेडिंग में अपेक्षित सुधार रहे। कलेक्टर ने जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण करने तथा ई आफिस के आनबोर्ड शेष विभागों को आनबोर्ड करने के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर पी.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रेयस गोखले, समस्त एसडीएम जनपद के सीईओ, तहसीलदार तथा विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।