सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित रहता है. शास्त्र के अनुसार इस महीने में भगवान शिव की उपासना करने से जातक के जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है इसके साथ ही सभी प्रकार के रोग, दोष, कष्ट, दुख, काल सब समाप्त हो जाते हैं. अगर आपके घर में वास्तु दोष है या फिर लगातार जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है तो सावन के महीने में भगवान शिव के शिवलिंग से जुड़े कुछ उपाय अपना कर इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. आखिर क्या कुछ खास उपाय करना चाहिए?

 इस साल 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और 9 अगस्त तक चलने वाला है. पूरा सावन महीना भगवान शिव के नाम से जाना जाता है. इस महीने में शिवरात्रि तिथि भी आती है जो अत्यंत ही महत्वपूर्ण होता है. इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई को है. धार्मिक पुराण के अनुसार शिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह संपन्न हुआ था. शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के शिवलिंग की विधि विधान के साथ पूजा आराधना की जाए तो हर समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

वास्तु दोष से छुटकारा पाने के लिए करें ये वास्तु उपाय
 कि अगर आप अब वास्तु दोष से परेशान है या फिर आपके जीवन में लगातार नकारात्मक प्रभाव बढ़ रहा है. कई तरह के समस्याओं से परेशान है तो सावन माह की शिवरात्रि के दिन घर में पार्थिव शिवलिंग बनाकर शोडशोपचार विधि से पूजा करे और दो लॉन्ग का जोड़ा और कपूर अर्पण कर घी का दीपक एक शिवलिंग के पास और एक घर के मुख्य द्वार के पास अवश्य जलाए. इससे घर में जो भी वास्तु दोष है वह समाप्त हो जाएगा और जीवन में जो भी समस्याएं हैं उससे भी छुटकारा मिल जाएगा.