सेमीकंडक्टर युक्तियों पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
"तकनीकी ज्ञान की नई लहर, पन्ना से आए विशेषज्ञ ने खोले सेमीकंडक्टर के रहस्य"
रीवा। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रीवा (पीएम एक्सीलेंस कॉलेज) के भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा “सेमीकंडक्टर युक्तियाँ” विषय पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना से आमंत्रित सहायक प्राध्यापक श्री नंदकुमार पटेल ने विद्यार्थियों को डायोड, ट्रांजिस्टर, एम्पलीफायर, रेक्टिफायर तथा IC चिप्स जैसी सेमीकंडक्टर युक्तियों की संरचना, कार्यप्रणाली एवं उनके विविध उपयोगों की जानकारी अत्यंत सरल एवं व्यावहारिक शैली में प्रदान की। उन्होंने वर्चुअल फिजिक्स लैब के माध्यम से इन युक्तियों का डिजिटल प्रदर्शन भी किया, जिससे छात्रों को विषय की गहराई को समझने में विशेष मदद मिली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. एन. तिवारी ने सेमीकंडक्टर तकनीक को वर्तमान समय की एक अत्यावश्यक आवश्यकता बताया और छात्रों से तकनीकी विषयों में रुचि लेकर नवाचार की दिशा में बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान छात्रों को न केवल पाठ्यक्रम से जोड़ते हैं बल्कि प्रयोगशाला अनुभव से भी समृद्ध करते हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जे. डी. प्रजापति ने बताया कि तकनीकी विषयों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखा जा सकता, बल्कि प्रायोगिक माध्यमों से समझाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने इस तरह के शैक्षणिक आयोजनों को भविष्य में भी लगातार जारी रखने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवगोपाल सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि सेमीकंडक्टर तकनीक आधुनिक विज्ञान और इंजीनियरिंग की नींव है, और छात्रों को इससे जुड़कर अपने करियर को नई दिशा देने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान न केवल ज्ञानवर्धन करते हैं बल्कि छात्रों में वैज्ञानिक सोच और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं। इस अवसर पर विभागीय प्राध्यापक डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. उमाकांत शर्मा एवं कर्मचारीगण श्री राम मिश्र, राममिलन वर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा एवं सत्य प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने विषयवस्तु से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर लाभ उठाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप तिवारी द्वारा प्रभावशाली ढंग से किया गया।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह व्याख्यान छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी और उपयोगी सिद्ध हुआ।