हिंडन एयरपोर्ट का होगा कायाकल्प: यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, विस्तार के लिए जमीन का सर्वे शुरू

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट से देश के 14 शहरों के लिए उड़ाने संचालित हो रही है. करीब तीन हजार से अधिक यात्री हर दिन हिंडन एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे हैं. फरवरी तक ये संख्या 500 से कम थी. हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में इज़ाफ़ा होने के बाद अब सुविधाओं में भी इजाफा करने की कवायद शुरू हो गई है.
गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि मार्च 2025 से देश के विभिन्न शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों की शुरुआत हुई है. अप्रैल और मई में भी कई शहरों के लिए उड़ाने शुरू हुई. मौजूदा समय में दर्जन भर से अधिक शहरों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों उपलब्ध है. प्रतिदिन तीन हजार से अधिक यात्रियों का हिंडन एयरपोर्ट पर आवागमन हो रहा है. पूरी क्षमता के साथ हिंडन एयरपोर्ट का संचालन होने के बाद कई समस्याएं भी सामने आ रही हैं. जिसका समाधान करने के लिए रणनीतिक रूप से आगे बढ़ा जा रहा है.
सड़क चौड़ीकरण के साथ हिंडन एयरपोर्ट का विस्तार:
अतुल गर्ग के मुताबिक, हिंडन एयरपोर्ट को और बेहतर बनाने के लिए हाल ही में तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में हिंडन एयरपोर्ट की तमाम व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए चर्चा हुई. हिंडन एयरपोर्ट की एंट्री छोटी है और पानी की निकासी की समस्या है. हिंडन एयरपोर्ट मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. साइन बोर्ड्स की भी काफी कमी है. इन तमाम समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए काम करना शुरू किया जा चुका है.
मुख्य मार्ग से हिंडन एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा किया जाएगा. जिसके लिए आसपास की जमीनों का सर्वे किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है व्यवस्थाओं को जल्द बेहतर किया जाए, क्योंकि लगातार एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. हिंडन एयरपोर्ट से संचालित हो रही सभी फ्लाइट्स को 95 प्रतिशत से अधिक बुकिंग मिल रही है. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ और बुलंदशहर के लोगों को काफी सहूलियत मिली है.
अतुल गर्ग ने कहा, "हमारी कोशिश है कि अगले महीने हिंडन एयरपोर्ट से अयोध्या, लखनऊ प्रयागराज और गोरखपुर के लिए उड़ाने का संचालन शुरू हो." हिंडन एयरपोर्ट के पूर्ण रूप से ऑपरेशनल होने के बाद अब एयरपोर्ट के आसपास होटल और वेटिंग लाउंज भी बनेंगे. सांसद ने दावा किया है कि प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां एयरपोर्ट के आसपास होटल समेत विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों की स्थापना के लिए काम कर रही है.