नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को मंगोलपुरी-B की वार्ड 50 से पार्षद सुमन टिंकू राजौरा भाजपा को छोड़कर वापस आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं.

AAP मुख्यालय पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पटका पहनाकर उन्हें और उनके पति टिंकू राजौरा को पार्टी में शामिल किया और AAP परिवार में शामिल होने पर बधाई दी. इस दौरान एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि विपक्ष में रहकर भी आम आदमी पार्टी दिल्ली की गरीब जनता की मजबूत आवाज बनकर खड़ी है. हम भाजपा सरकार पर नजर रखे हुए हैं ताकि वह जनहित के काम करे.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आज बहुत हर्ष की बात है कि वार्ड नंबर 50 से निगम पार्षद सुमन टिंकू रजोरा और उनके पति टिंकू रजोरा भाजपा को छोड़कर दोबारा आम आदमी पार्टी के परिवार में शामिल हो गए हैं.

अंकुश नारंग ने कहा, AAP दिल्ली की जनता, खासकर गरीब जनता की आवाज बनकर खड़ी हुई है. विपक्ष में रहते हुए भी आम आदमी पार्टी इस बात पर नजर रख रही है कि जनता के हित में काम हो. इससे प्रभावित होकर सुमन टिंकू रजोरा और उनके पति टिंकू रजोरा ने भाजपा को छोड़कर ‘‘आप’’ में आने का फैसला किया. हम इनका हार्दिक स्वागत करते हैं.

इस दौरान सुमन टिंकू राजौरा कहा कि मैं अपने आम आदमी पार्टी परिवार में वापस आकर बहुत खुश हूं. इस खुशी को बयां नहीं कर सकती. कुछ माह पहले मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई थी, जब मैं ‘‘आप’’ को छोड़कर भाजपा में चली गई. मैं इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हूं. मैंने ऐसी गलती की और फिर भाजपा की सरकार बन गई. मैंने देखा कि भाजपा गरीबों पर अत्याचार कर रही थी. भाजपा ने वादा किया था कि जहां झुग्गी, वहां मकान देंगे, लेकिन बाद में उसने झुग्गीवालों को बेघर कर दिया. उनके सिर से छत छीन ली और उन्हें पूरी तरह अलग-थलग कर दिया.

भाजपा गरीबों पर अत्याचार कर रही

सुमन टिंकू राजौरा ने कहा कि यह देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. मुझे महसूस हुआ कि भाजपा में जाकर मैंने बहुत बड़ी गलती की. मैंने एमसीडी के चेयरमैन में अपनी गलती सुधारने की कोशिश की और AAP प्रत्याशी को वोट देकर चेयरमैन बनवाया. तब जाकर मेरे दिल को ठंडक मिली. भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो गरीबों का साथ बिल्कुल नहीं देती. बीजेपी गरीबों को जड़ से मिटाना चाहती है. भाजपा को अरविंद केजरीवाल से कुछ सीखना चाहिए. अरविंद केजरीवाल जो कहते हैं, वह करते हैं. मेरा एक सपना है और रोज प्रार्थना करती हूं कि अरविंद केजरीवाल आने वाले समय में प्रधानमंत्री बनें.